नई दिल्ली: शुक्रवार यानी 21 मार्च को एक तरफ जहां पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 22 साल के युवा बैटर हसन नवाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का कमाल किया तो वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को ही साहिबजादा फरहान ने टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड कामरान अकमल के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 2017 में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में इस्लामाबाद के खिलाफ नेशनल टी20 कप मैच में लाहौर व्हाइट्स के लिए खेलते हुए 71 गेंदों पर 150 रन बनाए थे।
29 साल के साहिबजादा फरहान ने मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में क्वेटा के खिलाफ नेशनल टी20 कप मैच में पेशावर के लिए खेलते हुए अकमल का आठ साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। फरहान ने 72 गेंदों पर 14 चौकों और 11 छक्कों की मदद से क्वेटा के खिलाफ 162 रन बनाए और वो टी20 प्रारूप में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा स्कोर बनने वाले बैटर बन गए और कामरान अकमल को दूसरे नंबर पर धकेल दिया।
फरहान पाकिस्तान के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बने, लेकिन ओवरऑल उन्होंने जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मसाकाद्जा और अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई के साथ टी20 के इतिहास में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का कमाल किया। टी20 प्रारूप में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर अभी क्रिस गेल के नाम पर दर्ज है जिन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हुए नाबाद 175 रन बनाए थे।
टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बैटर
क्रिस गेल – 175* रन विरुद्ध पुणे वारियर्स (2013)
आरोन फिंच – 172 रन विरुद्ध जिम्बाब्वे (2018)
हैमिल्टन मसाकाद्जा – 162* रन विरुद्ध ईगल्स (2016)
हजरतुल्लाह जजई – 162* रन विरुद्ध आयरलैंड (2019)
साहिबजादा फरहान – 162* रन विरुद्ध क्वेटा (2025)
डेवाल्ड ब्रेविस – 162 रन विरुद्ध नाइट्स (2022)
एडम लिथ – 161 रन विरुद्ध नॉर्थेंट्स (2017)
ब्रेंडन मैकुलम – 158* रन विरुद्ध आरसीबी (2008)
फरहान की इस पारी की बदौलत पेशावर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 239 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पेशावर ने वकार अहमद का विकेट जल्दी गंवा दिया, जिसके बाद फरहान और माज सदाकत ने जिम्मेदारी संभाली और क्वेटा के गेंदबाजों को जमने नहीं दिया। सदाकत 38 गेंदों पर 54 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके बाद पेशावर ने क्वेटा को 19.3 ओवर में 113 रन पर आउट कर मैच 126 रन से जीत लिया। 27 वर्षीय दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर उस्मान तारिक ने पेशावर के लिए 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।