इंदौर। भारत की साई समहिथा चामार्थि व हांग कांग की हू चिंग वू ने उलटफेर करते हुए मध्यप्रदेश टेनिस संघ व इंदौर टेनिस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इंदौर ओपन 15 हजार डॉलर इनामी आईटीएफ महिला टेनिस चैंपियनशिप के महिला युगल के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। इंदौर टेनिस क्लब में खेली जा रही इस इनामी स्पर्धा के महिला युगल के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत की साई समहिथा व हांकगांग की हो चिंग वू ने तीसरी वरीयता प्राप्त भारत की ध्रुती ताताचार व थाईलैंड की बुनयावी थामचाईवात को 6-2, 7-6 (4) से पराजित कर अंतिम चार में अपना स्थान पक्का किया। दूसरे सेट में मैच काफी संगर्ष पूर्ण हो गया था, लेकिन भारतीय व ताईपे जोड़ी ने अपना धैर्य कायम रखा और जीत हासिल की।
वहीं शीर्ष वरीयता प्राप्त उज्बेकिस्तान की अल्बेनिया खाबीबुलिना व किर्गिस्तान की केसेनिया पलकिना ने भारत की अदरिजा बिस्वास व कजागिस्तान की एलेक्जेंड्रा ग्रिनचिशिना के आसानी से 6-3, 6-2 से मात दी। वहीं दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी बोस्निया की डिआ डेरडेजल्स व ताईपे की चिंग वेन शू ने भारत की जैनिफर लुईखाम व साथविका सामा को बेहद आसानी से 6-0, 6-3 से पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। वहीं एक अन्य क्वार्टर फाइनल में चैथी वरीयता प्राप्त भारत की रिया भाटिया व स्नेहादेवी रेड्डी ने भारत की श्वेता राणा व रिशिका सुनकारा को 6-4, 6-3 से हराकर अंतिम चार में अपना स्थान पक्का किया। युगल के सेमीफाइनल मुकाबले आज खेले जा रहे है।