भोपाल। मयूर पार्क के समीप स्थित मेजर ध्यानचंद हाॅकी खेल परिसर में खेले जा रहे राजमाता विजयाराजे सिंधिया महिला हाॅकी कप टूर्नामेन्ट के अंतर्गत आज तीसरे दिन चार लीग मुकाबले खेले गये। आज खेले गये लीग मुकाबलों में साईं भोपाल ने हाॅकी कपूरथला को 5-1 से, मेयर इलेवन ने यूको बैंक हरियाणा को 4-1 से, साई न्यू देहली ने भिलाई स्टील प्लांट को 6-2 से तथा एस.ए.जी. गुजरात ने देहली हाॅकी को 4-0 से परास्त किया।
टूर्नामेन्ट के अंतर्गत आज प्रातः 11:00 बजे ख्ेाले गये तीसरे लीग मुकाबले में साईं भोपाल ने हाॅकी कपूरथला को 5-1 से परास्त किया। मध्यांतर में दोनों टीमें एक-एक से बराबरी पर थी। मैच के 14वें मिनिट में हाॅकी कपूरथला की खिलाड़ी हेमा ने पहला फील्ड गोल किया, जिसके जवाब में साईं भोपाल की खिलाड़ी ज्योथी इदुला ने 22वें मिनिट मे पहला फील्ड गोल मारकर अपनी टीम को एक-एक की बराबरी पर ला दिया। मैच के 45वें, 46वें और 65वें मिनिट में साईं भोपाल की खिलाड़ी रैनु गिल ने एक -एक पैनाल्टी कार्नर गोल मारकर टीम को 4-1 से आगे कर दिया। मैच के आखिरी 67वे मिनिट में साईं भोपाल की खिलाड़ी शाहीन खान ने एक फील्ड गोल मारकर टीम को 5-1 से जीत दिलाई।
इससे पहले आज सुबह 7:00 बजे खेले गए पहले लीग मुकाबले में साई न्यू देहली ने भिलाई स्टील प्लान्ट को 6-2 से परास्त किया। मध्यान्तर में साई न्यू देहली 3-1 से आगे थी। साई न्यू देहली टीम की कप्तान लालरिन्दिकी ने तीन फील्ड गोल दागे। जबकि इसी टीम की खिलाड़ी सोनिका ने दो गोल और रीमा बक्सला ने एक गोल पैनाल्टी कार्नर से किए। भिलाई स्टील प्लान्ट की खिलाड़ी मनीषा चौहान और जननी सरोनिया ने एक-एक फील्ड गोल किये ।
दूसरा लीग मुकाबला मेयर इलेवन और यूको बैंक हरियाणा के बीच खेला गया, जिसमें मेयर इलेवन ने 4-1 से यूको बैंक हरियाणा को मात दी। मध्यांतर में मेयर इलेवन 1-0 से आगे रही। मेयर इलेवन टीम की ओर से राजविन्दर, प्राशु सिंह परिहार, रितु सिंह ने एक -एक फील्ड गोल और कप्तान बलविन्दर कौर ने पेनाल्टी कार्नर से एक गोल किया। यूको बैंक हरियाणा की खिलाडी दिव्या यादव अपनी टीम के लिए पैनाल्टी कार्नर से मात्र एक ही गोल कर पायी। इसी तरह आज खेले गये अंतिम लीग मैच में एसएजी गुजरात ने देहली हाॅकी को 4-0 से परास्त किया। विजेता टीम की ओर से सान्या नरोहा, मैत्रीरामबाला, हिमांशी और प्राची पटेल ने एक-एक गोल कर टीम को जीत दिलाई।
जबकि सेमीफायनल मुकाबला शुक्रवार को प्रातः 8:00 बजे इण्डियन रेल्वे विरूद्ध सोनीपत हाॅकी अकादमी तथा दूसरा मुकबाला प्रातः 10:00 बजे बीओआरएल बीना विरूद्ध म.प्र. हाॅकी अकादमी के बीच खेला जाएगा।