भोपाल। प्रधानमंत्री की दूरदर्शी पहल “फिटनेस की डोज़, आधा घंटा रोज़” के अनुरूप, युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) एवं अन्य विभिन्न साझेदारों के सहयोग से पूरे देश में ‘संडेज़ ऑन साइकिल’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अनोखी पहल का उद्देश्य नागरिकों को साइक्लिंग को नियमित आदत के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करना है, ताकि फिटनेस, पर्यावरणीय जागरूकता और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा दिया जा सके।इसी राष्ट्रव्यापी पहल के अंतर्गत SAI सेंट्रल रीजनल सेंटर (सीआरसी), भोपाल ने 20 अप्रैल 2025 को मेरा युवा भारत (MYभारत) के सहयोग से ‘फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल’ का एक जीवंत संस्करण सफलतापूर्वक आयोजित किया।इस आयोजन में एसएआई के लगभग 50 प्रतिभागियों—एथलीटों, कोचों और स्टाफ सदस्यों—के साथ-साथ माय भारत के स्वयंसेवकों और स्थानीय समुदाय के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम में राकेश तोमर ,NYKS डायरेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर साइकिलिंग का शुभारम्भ किया। साइक्लिस्ट्स ने एक निर्धारित मार्ग पर शहर के भीतर साइकिल चलाकर फिटनेस, पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली और सामुदायिक एकता का संदेश फैलाया।
यह आयोजन मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 6 स्थानों पर SAI सीआरसी भोपाल और उसके अधीनस्थ खेल प्रशिक्षण केंद्रों (STCs) द्वारा एक साथ आयोजित किया गया जिसमे लगभग ३०० से जादा माय भारत पे पंजीकृत साइकिल चालक और फिटनेस उत्साही लोगों ने भाग लिया।‘संडेज़ ऑन साइकिल’ पहल 17 दिसंबर 2024 से एसएआई द्वारा सफलतापूर्वक चलाई जा रही है, जिसमें हर रविवार को साइक्लिंग इवेंट्स आयोजित किए जाते हैं। इस अभियान की पहुंच और प्रभाव को बढ़ाने के लिए SAI विभिन्न साझेदारों जैसे—चिकित्सा विशेषज्ञों, पुलिस कर्मियों, शारीरिक शिक्षा शिक्षकों, रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन्स (RWAs) और माय भारत—के साथ मिलकर काम कर रहा है, ताकि समाज के हर वर्ग से समावेशी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।यह पहल हर रविवार एक नए थीम के साथ फिटनेस की संस्कृति को जन-जन तक पहुंचा रही है।