भोपाल। जिला फुटबाल लीग 2017-18 रेल्वे इंस्टीट्यूट फुटबाल ग्राउंड में आज खेला गया। आज खेला गया पहला मैच वनिका विरूद्ध सांई इस मैच में सांई के जर्सी नं. 02 अजय 22वे एवं जर्सी नं. 8 दिनेश ने 40वें मिनट में अपनी टीम के लिए गोल किए। मैच के 54वें मिनट में जर्सी नं. 11 रूपेष ने तीसरा गोल कर 3-0 से विजय दिलाई। दिन का दूसरा मैच आर्मी ब्याज विरूद्ध मास जिसमें मास के लिए जर्सी नं. 12 उदिते ने गोल करके 41वें मिनट में बढ़त दिलाई। जर्सी नं. 15 रोहित कुमार ने दूसरा गोल कर अपनी टीम मास को 2-0 से विजय दिलाई। कल 18 को खेले जाने वाले पहला मैच अरेरा विरूद्ध भेल 2ः30 बजे दूसरा मैच एफ्रो विरूद्ध मास 3ः30 बजे खेले जायेगें।