34.1 C
New Delhi
Wednesday, May 7, 2025

साई इलेवन ने जीती मो. इतरत ताहिर स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता

भोपाल। मैन ऑफ द फायनल निक्कू (47 रन) व कप्तान जामरान जावेद के तीन विकेट की बदौलत साई इलेवन ने रोमांचक मुकाबले मंे सगीर तारिक इलेवन को 4 रनों से हराकर यहॉ खेली गई मो. इतरत ताहिर स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली। विजेता टीम को रू 51 हजार व उपविजेता को 21 हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता स्थानीय एफ-सेक्टर, बरखेडा, भेल के खेल मैदान पर सम्पन्न हुई।
पूर्व महापौर श्रीमती कृष्णा गौर ने एमआईसी सदस्य व बीसीएलएल के डायरेक्टर केवल मिश्रा की अध्यक्षता में खिलाडियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर समाजसेवी श्री गुरबाज सिंह संधु (होशियारपुर, पंजाब), प्रमोद पाण्डे, मनोज सिंह, के रहीम, कुलवंत सिंह पुरी, गणेश पवार, ब्रजेश शुक्ला, जावेद खान, हरदीप सिंह साही, संजय श्रीवास, मो. दाउद, अंतरराष्ट्रीय खिलाडी उदय यादव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत आयोजन प्रमुख अरूण मेडे, जितेन्द्र भंडारी, कुमेल अब्बास, मोंटी इत्यादि ने किया।

दर्शकों से खचाखच भरे मैदान पर पहले बैटिंग करते हुए साई इलेवन ने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 92 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज निक्कू ने 24 गेंदों पर 7 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुॅच सके। सगीर तारिक इलेवन से हनीफ व राहुल ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सगीर तारिक इलेवन 9 विकेट पर 88 रन बना सका। अंतिम ओवर में उन्हें जीतने के लिए 14 रन बनाने थे लेकिन साई इलेवन के जामी ने शानदार गेंदबाजी कर साई इलेवन को जीत दिला दी। सगीर तारिक की ओर से कप्तान दीपक व अंसार ने 25-25 रन बनाए। विजेता टीम से कप्तान जामरान ने 3 व सौरभ ने 2 विकेट लिए।
प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज-अंसार (सगीर तारिक इलेवन), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज-सुशील (सगीर तारिक इलेवन), सर्वश्रेष्ठ खिलाडी-निक्कू (साई इलेवन) घोषित किये गये।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles