बर्मिंघम। ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला सिंगल वर्ग के क्वॉर्टर फाइनल में भारत की पीवी सिंधु और साइना नेहवाल हार गईं हैं। सिंधु को पहली वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे की ताई जू यिंग ने आसानी से 21-14, 21-10 से हराया। मैच का फैसला केवल 32 मिनट में हुआ। जबकि साइना को सुंग जी ह्यून ने 22-20, 22-20 से हराया।
संघर्ष करके हारीं साइना : साइना नेहवाल आैर सुंग जि ह्यून के बीच दोनों गेम
22-20, 22-20 पर खत्म हुए। दोनों ही गेम में कभी साइना आगे तो कभी सुंग आगे थीं। बीच-बीच में दोनों खिलाड़ी 7-7, 11-11, 17-17, 20-20 की बराबरी पर भी आईं। लेकिन दोनों बार ड्यूस के बाद सुंग साइना पर भारी पड़ीं।
खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच के पहले गेम में सुंग जि ने गजब की वापसी की। वे 7-11 आैर 12-16 से पिछड़ने के बाद 17-17 की बराबरी की। मैच इस कदर रोमांचक था कि सुंग ने इसके बाद 19-17 की बढ़त ली आैर फिर गेम अंक (20-17) तक पहुंच गईं। साइना ने इसके बाद बढ़िया क्रॉस कोर्ट शॉट आैर नेट गेम के सहारे 20-20 की बराबरी की लेकिन अंतत: वे 20-22 से पहला गेम हार गईं। इस गेम में पहले 5-5 की बराबरी हुई आैर फिर स्थिति 7-7 की हुई थी। इसके बाद 11-11 आैर 17-17 तक बराबरी की टक्कर रही। दूसरे गेम में सुंग ने 3-0 की अच्छी शुरूआत की लेकिन बाद में साइना ने न केवल 3-3 की बराबरी की बल्कि 6-4 से आैर फिर 8-6 से बढ़त ले ली। साइना अपनी बढ़त को जारी रखते हुए 11-9 से आगे हो गईं। सुंग ने इसके बाद 11-11 की बराबरी के बाद 18-15,19-17 की बढ़त ले ली। तीन अंक से पिछड़ने के बाद भी साइना हिम्मत नहीं हारी आैर 20-20 से बराबरी कर ली। सुंग ने इसके बाद दूसरा गेम 22-20 से जीत ली।