सरावाक (मलेशिया)। भारतीय शटलर साइना नेहवाल शनिवार को मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई। साइना ने हांगकांग की यिप पुई यिन को हराकर 120000 डॉलर इनामी राशि के इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। अब उनका मुकाबला थाइलैंड की पोर्नपावी चोचुवांग से होगा। घुटने की चोट से उबरने के बाद लय पाने की कोशिश में जुटी साइना ने जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए पांचवें क्रम की यिन को आसानी से 21-13, 21-10 से हराया। इस चोट की वजह से साइना का रियो ओलिंपिक में अभियान प्रभावित हुआ था। साइना ने पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलियन अोपन खिताब जीता था। इस मैच से पहले उनका यिप पुई के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 6-2 था। दूसरे सेमीफाइनल में दुनिया की 67वें क्रम की थाइलैंड की पोर्नपावी ने दूसरी वरीयता प्राप्त चियुंग एन यि को 21-19, 20-22, 21-18 से हराकर उलटफेर किया।