नई दिल्ली। इंडिया ओपन सुपर सीरीज 2017 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत की साइना नेहवाल और पीवी सिंधू आमने-सामने हैं। दिल्ली। के सिरी फॉर्ट स्पॉर्ट्स कॉम्प्लैक्स में मुकाबला खेला जाना है। दूसरे दौरे के मुकाबले में साइना ने थाईलैंड की पॉर्नपावी चोचुवोंग को 21-14, 21-12 से सीधे सैटों में हराया था। वहीं सिंधू ने जापान की 19 वर्षीय सेइना कवाकामी को 21-16, 23-21 से हराकर अंतिम-16 का टिकट कटाया था। यह दूसरी बार है जब साइना और सिंधू किसी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में आमने-सामने हैं। आखिरी बार दोनों के बीच साल 2014 में सैयद मोदी ग्रांड प्रिक्स के फाइनल में भिड़ंत हुई थी। इसमें साइना नेहवाल ने जीत दर्ज की थी। सिंधू ने पिछले एक साल में जोरदार प्रदर्शन किया है और इसके चलते वह कॅरियर की टॉप रैंकिंग पर हैं। रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधू इस समय रैंकिंग में छठे पायदान पर हैं। साइना नेहवाल का प्रदर्शन एक साल में उतार-चढ़ाव वाला रहा है। चोट के चलते भी उनके प्रदर्शन पर असर पड़ा है। लेकिन हाल ही में हुए ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया।