कोलून। वापसी की कोशिश में जुटी सायना नेहवाल ने हॉन्गकॉन्ग सुपर सीरीज बैडमिंटन महिला सिंगल्स में थाईलैंड की पोर्नतिप बुरानाप्रासेरत्सुक को हराकर दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। लंदन ओलंपिक की ब्रोन्ज मेडलिस्ट सायना को चाइना ओपन के पहले दौर में पोर्नतिप ने हराया था। चोट के कारण तीन महीने बाद लौटी साइना ने उस हार का बदला चुकता करते हुए दुनिया की 12वें नंबर की थाई खिलाड़ी को 12-21, 21-19, 21-17 से हराया। पांचवीं वरीयता प्राप्त सायना का सामना अब चियांग मेइ हुइ और जापान की सायाका सातो के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
मेंस सिंगल्स में स्विस ओपन विजेता एच एस प्रणय ने चीन के कियाओ बिन को 21-16, 21-18 से हराया। वहीं राष्ट्रीय चैम्पियन समीर वर्मा ने जापान के ताकुमा उएडा को 22-20, 21-18 से शिकस्त दी। मेंस डबल्स में मनु अत्री और बी सुमित रेडडी को कोरिया के सोल्ग्यु चोइ और को सुंग हयून के हाथों 15-21, 8-21 से पराजय झेलनी पड़ी।