नई दिल्ली।20 बड़े खिताब और ओलंपिक में भारत की तरफ से मेडल जीतने वाली भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले 16 दिसंबर को 28 साल की साइना पी. कश्यप के साथ शादी करने जा रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उनकी शादी में बेहद करीबी लोग ही शामिल होंगे। हालांकि, जानकारी ये है कि शादी का जश्न 21 दिसंबर को एक बड़े रिसेप्शन पार्टी में सेलिब्रेट किया होगा। इस ग्रैंड शादी में लगभग 100 मेहमानों के आने की उम्मीद है। दोनों के परिवार वाले इस शादी को लेकर तैयार हैं और खबर है कि दोनों की शादी की तारीख भी तय हो गई है। दोनों स्टार पिछले एक दशक से कोच पुलेला गोपीचंद के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग कर रहे हैं। इस दौरान दोनों का नाम कई बार जोड़ा गया लेकिन दोनों ही इस बात को नकारते रहे।