बर्मिंघम। भारत की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन ओपन टूनार्मेंट के पहले दौर में जीत हासिल की है। समीर वर्मा को हालांकि पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। पुरुष युगल में भी भारत को निराशा हाथ लगी है। मनु अत्री और बी. सुमिथ रेड्ड़ी का सफर पहले ही दौर में समाप्त हो गया।
साइना ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में स्विट्जरलैंड की क्रिस्टी गिलमर को 21-17, 21-18 से मात दे प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। प्री-क्वार्टर फाइनल में उनका सामना डेनमार्क की लाइन होमार्क काजेएरस्फेल्डट से होगा जिन्होंने चीन की काई यानयान को 25-23, 21-15 से हराया। श्रीकांत ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में फ्रांस के ब्राइस लेवेरडेज को 21-13, 21-11 से हराते हुए अगले दौर में जगह बनाई। अगले दौर में उनका सामना इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से होगा। क्रिस्टी ने दक्षिण कोरिया के ली डोंग केयुन को 21-16, 21-19 से हराया।
Gutsy comeback! 👊💪@NSaina makes amends for her first game with an absolute dominant display to clinch the second game 21-16 and level terms at 1-1. Come on, let’s win this! #IndiaontheRise pic.twitter.com/fCRsqZkOiD
— BAI Media (@BAI_Media) March 7, 2019
पुरुष एकल वर्ग के एक और मुकाबले में समीर वर्मा को दिग्गज खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेल्सन के हाथों 21-16, 18-21,14-21 से मात खानी पड़ी। पुरुष युगल वर्ग में मनु और सुमिथ रेड्डी की जोड़ी को चीन के ओयु जुआनयी और रेन जियांगयू ने 21-19, 16-21, 21-14 से मात दी।महिला युगल में भी भारत की अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी को जापान के शिहो टानाका और कोहारू योनेमोटो ने हरा दिया। जापानी जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 16-21, 28-26, 21-16 से शिकस्त दी। मिश्रित युगल में भी भारत को जीत नसीब नहीं हुई। प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी को चांग टाक चिंग और विंग युंग की जोड़ी ने 23-21, 21-17 से हराया।
.@NSaina stormed into R2 of #yonexallengland; she defeated Kristy Gilmore 21-17 and 21-18 in 35 mints dual. Saina will face-off with @LineKjaersfeldt from 🇩🇰 later in the evening. All the best, girl! 👍💪🔥#IndiaontheRise #YAE19 #badminton pic.twitter.com/TOl2GQ2oCo
— BAI Media (@BAI_Media) March 7, 2019