सियोल। कोरिया ओपन में साइना नेहवाल का विजय अभियान जारी है। भारतीय शटलर ने आज महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में क्वालिफायर कोरिया की किम इन गा को सीधे सेटों में 21-18, 21-18 से हराया। साइना दुनिया की 10वें, जबकि किम 41वें नंबर की महिला शटलर हैं। पांचवीं वरीयता प्राप्त साइना का अब क्वार्टर फाइनल में जापान की नाजोमी ओकुहारा से मुकाबला हो सकता है। ओकुहारा पिछले साल की वर्ल्ड चैम्पियन हैं।
साइना ने 37 मिनट में यह मुकाबला जीत लिया। उन्होंने मैच के दौरान 78 में 42 रैली पर अंक हासिल किए। मैच के दौरान साइना लगातार सात जबकि, किम छह अंक ही हासिल करने में सफल रहीं। मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों में से कोई भी एक भी स्मैश विनर्स, नेट विनर्स और क्लीयर विनर्स नहीं लगा पाया। हालांकि, लंदन ओलिंपिक में कांस्य जीतने वालीं साइना चार बार गेम प्वाइंट लेने में सफल रहीं।