नई दिल्ली। साइना नेहवाल ने बीडब्ल्यूएफ सनराइज सुपर सीरीज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। उन्होंने पहले दौर में ताइपे की चिया सिन ली को 21-10, 21-17 से हराया। समीर वर्मा ने एक बड़े उलटफेर में चौथी वरीयता प्राप्त कोरिया के सोन वान हो को 21-17, 21-10 से हराया। महिला वर्ग के पहले दौर के एक अन्य मैच में तीसरी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु ने भारत की ही अरुंधति पंतवाने को 21-17, 21-6 से पराजित किया। पीवी सिंधु 31 मिनट में जीतीं। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह पहला करियर मुकाबला था। सिंधु का दूसरे दौर में जापान की साइना कावाकामी से मुकाबला होगा। साइना-चिया सिन ली के मैच में साइना ने चिया सिन को हराने में मात्र 35 मिनट का समय लिया। पुरुष वर्ग में बी साई प्रणीत ने जापान के केता निशिमोतो को एक घंटे दो मिनट के कड़े संघर्ष में 16-21, 21-12, 21-19 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली जहां अब उनके सामने सातवीं सीड ताइपे के चोऊ तिएन चेन की चुनौती होगी।