28.5 C
New Delhi
Sunday, May 4, 2025

सेंट मोंटफोर्ट व डीपीएस ने जीता 10वें इंटर स्कूल का ख़िताब

भोपाल। मेजबान टीम सेंट मोंटफोर्ट ने डीपीएस, कोलार रोड को रोमांचक मुकाबले में 36-15 अंकों से हराकर 10वें सेंट मोंटफोर्ट कप इंटर स्कूल बास्केटबाल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में खिताबी जीत दर्ज की। बालिका वर्ग में डीपीएस, कोलार रोड ने द संस्कार वैली स्कूल को 26-6 अंकों से पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। बालकों में ऋषिकेश हवाले (सेंट मोंटफोर्ट) और बालिकाओं में वैष्णवी वर्मा (डीपीएस) को स्पर्धा का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का पुरस्कार दिया गया। स्पर्धा में 30 टीमों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता का आयोजन सेंट मोंटफोर्ट सीनियर सैकेन्ड्री स्कूल, पटेल नगर के दो बास्केटबाल कोर्टों पर किया गया। बालकों के सेमीफायनल मुकाबलों में सेंट मोंटफोर्ट स्कूल ने सेेंट जैवियर्स, बरखेडा को तथा डीपीएस, कोलार रोड ने कार्मल कॉन्वेंट स्कूल, रतनपुर को पराजित किया था। बालिका वर्ग में डीपीएस, कोलार रोड ने सागर पब्लिक स्कूल, साकेत नगर को तथा द संस्कार वैली स्कूल ने सेंट जैवियर्स स्कूल, बरखेडा को परास्त कर फायनल में प्रवेश किया था।

पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि डीएसपी भोपाल रेंज व अंतरराष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी कमला रावत ने खिलाडियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विश्वमित्र अवार्डी बास्केटबाल कोच मुख्त्यार सिंह, एनआईएस बास्केटबाल कोच संजय श्रीवास विशेष रूप से उपस्थित थे। स्कूल के प्रिसिंपल ब्रदर मोनाच्चन केके ने अतिथियों का स्वागत किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles