24.1 C
New Delhi
Friday, March 14, 2025

समीर, फैजान, मुईन, दिलीप, इमरान व अखिल तीसरे चक्र में

भोपाल। समीर, फैजान-उर-रहमान, मुईन, दिलीप बाथम, इमरान, आसिफ, शोहेब, कमलेश रायकवार व अखिल सिंह ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर आॅल इंडिया महर्षि वाल्मीकि एकल कैरम प्रतियोगिता के तीसरे दौर में किया। शुक्रवार को समीर ने यश अरोड़ा को 25-07, 25-09 से, फैजान-उर-रहमान ने सुंदर यादव को 19-15, 21-15 से, मुईन ने अजीज कुरैशी को 25-08, 25-24 से, दिलीप बाथम ने बसीम राजा छत्तीसगढ़ को 25-02, 21-08 से, इमरान ने रूपेश सिंह को 25-00, 25-00 से, आसिफ खान ने मो. आबिद को 20-08, 20-03 से, मो. शोहेब ने राजकुमार को 21-10, 25-03 से, कमलेश ने जावेद वारसी राजस्थान को 25-11, 25-00 से और अखिल सिंह ने मो. निसार ओशीन को 17-02 एवं 19-11 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles