नई दिल्ली। भारत के स्टार शटलर समीर वर्मा ने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन ग्रांप्री के सिगल्स का खिताब अपने नाम किया। खिताबी मुकाबले में उन्होंने चीन के लु गुआंग्झु को 16-21, 21-19, 21-14 से हराया। समीर ने लगातारी दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया। उन्होंने पिछले साल बी साई प्रणीत को हराकर यह खिताब अपने नाम किया था और अब उन्होंने इस साल भी यह खिताब बरकरार रखा है। हालांकि, ओलिंपिक मेडल विनर साइना नेहवाल महिला वर्ग का ताज दोबारा हासिल नहीं कर सकीं। उन्हें चीन की हान यू के खिलाफ उन्हें 18-21, 8-21 से हार का सामना करना पड़ा।
समीर ने एक घंटे 10 मिनट में यह मैच जीता। वर्ल्ड नंबर-16 समीर का वर्ल्ड नंबर-36 गुआंग्झु के खिलाफ यह पहली जीत है। इस जीत के साथ ही उन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में गुआंग्झु से मिली हार का बदला भी चूकता कर लिया है। उन्होंने अब गुआंग्झु के खिलाफ अपना करियर रेकॉर्ड 1-1 का कर लिया है। समीर पहले गेम में थोड़े नरम दिखाई दिए और वह पहला गेम 16-21 से हार गए।