भोपाल। देश के दिग्गज हॉकी खिलाड़ियों में शुमार रहे समीर दाद, शिवेंद्र सिंह, तुषार खांडेकर, मधू यादव, सुनीता चंद्रा, पाल नौकायन खिलाड़ी जीएल यादव, पहलवान पप्पू यादव और कृपाशंकर पटेल को क्रीड़ा भारती द्वारा वीर जीजामात सम्मान से नवाजा गया। राज्यस्तरीय पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान वैशालीनगर के सभागार में आयोजित इस सम्मान समारोह में सभी को स्वास्थ्य मंत्री रूस्तम सिंह, पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान, हॉकी के दिग्गज अशोक ध्यानचंद, क्रीड़ा भारती के कार्याध्यक्ष चेतन काश्यप ने शाल श्रीफल और प्रशस्ति-पत्र भेंट किए। कार्यक्रम की खूबी यह रही कि खिलाड़ियों के साथ उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया गया। समारोह में हॉकी के जादूगर कहलाने वाले मेजर ध्यानचंद पर लिखित एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर नारायण सिंह राणा, राज चौधरी, मनीष वाजपेयी और जिला ओलिंपिक संघ के सचिव दीपक गौड़ भी उपस्थित थे।