नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में छह रन से मात दी। इस तरह राजस्थान को सीजन की पहली जीत हासिल हुई। इस मैच का फैसला आखिरी ओवर में हुआ जहां संदीप शर्मा की गेंदबाजी एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा पर भारी पड़े।
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए। रॉयल्स के लिये नीतिश राणा ने 36 गेंद में 81 रन बनाये जबकि रियान पराग ने 37 रन की पारी खेली। चेन्नई ने 19 ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ की पारी की बदौलत 163 रन बना लिए थे और जीत के लिए 20 रन चाहिए थे। उस समय क्रीज पर रविंद्र जडेजा और एमएस धोनी मौजूद थे। संदीप शर्मा ने आखिरी ओवर में 13 रन ही दिए और चेन्नई के हाथ से जीत छीन ली। साल 2023 में भी ऐसी ही स्थिति थी। धोनी और जडेजा क्रीज पर थे और चेन्नई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 21 रन चाहिए थे। संदीप ने ओवर डाला और टीम केवल 17 रन ही बना पाई और राजस्थान रॉयल्स तीन रन से जीत गई।
राजस्थान रॉयल्स जो शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बहुत कम मैच जीत पाई वह टीम अब थाला एंड गैंग के लिए पहले बन गई है। 2008 से 2010 के बीच दोनों के बीच खेले मुकाबलों में राजस्थान ने चार मैच जीते वहीं चेन्नई ने तीन मुकाबले अपने नाम किए थे। 2011 से 2019 के बीच हेड टू हेड के मामले में चेन्नई 11-3 से आगे रही। वहीं 2020 से लेकर अब तक राजस्थान 7-2 से आगे है।
चेन्नई सुपर किंग्स 2021 के बाद हर वह मैच हारी है जिसमें उन्हें 175 से ज्यादा का स्कोर चेज करने के लिए मिला है। इन नौ में से सात मैचों में उन्होंने टॉस जीता है। रविवार को खेले गए मैच में वानिंदु हसरंगा ने चार विकेट लिए। वह महज तीसरे ही ऐसे स्पिनर हैं जिन्होंने चेन्नई के खिलाफ चार या उससे विकेट लिए हैं। उनसे पहले साल 2011 में हरभजन सिंह और 2015 में ब्रैड हॉग ने यह काम किया था।