मियामी |भारत की सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा ने मियामी ओपन टेनिस के महिला डबल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इन्होंने क्वार्टर फाइनल में छठी सीड अमेरिका की वानिया किंग और कजाखिस्तान की यारोस्लाेव श्वेदोवा को 6-4, 6-1 से हराया। पुरुष वर्ग में एस.वावरिंका हारे, जबकि रॉजर फेडरर और रफेल नडाल ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। जर्मनी के युवा खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने वावरिंका को 4-6,6-2,6-1 से हराया। महिला वर्ग में सानिया-स्ट्राइकोवा ने पहला सेट 6-4 से जीतने के बाद दूसरे सेट में अपने खेल में और आक्रामकता रखते हुए 6-1 से जीत हासिल करते हुए मैच अपने नाम किया।महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा ने क्रोएशिया की मिरजाना लुसिस बारोनी को 6-3, 6-4 से हराया। एक अन्य मुकाबले में डेनमार्क की कैरोलीन वोज्नियाकी ने लूसी सफारोवा को 6-4, 6-3 से हराया।