भोपाल। भारतीय स्टेट बैंक की गवर्मेंट बिजनेस ब्रांच में कार्यरत राजधानी के संजय पाण्डे, 28 अगस्त से 9 सितंबर तक चंडीगढ/पटियाला में खेली जाने वाली धु्रव पाण्डोव अंडर 19 दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता हेतू मप्र अंडर 19 क्रिकेट टीम के कोच नियुक्त किये गये हैै। मप्र टीम का कैम्प 17 अगस्त से आयोजित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि संजय, गत वर्ष मप्र अंडर 19 टीम के कोच थे। मप्र टीम 18 वर्षों के पश्चात् कूच बेहार क्रिकेट टूर्नामंेट के फायनल में पहुॅची थी तथा उपविजेता रही थी। विशुद्ध तेज गंेदबाज के रूप में मप्र के लिए 72 प्रथम श्रेणी मैच में 240 विकेट चटकाने वाले संजय पाण्डे, बीसीसीआई के लेवल ’ए’ कोच भी हैं। ध्रुव पाण्डोव टूर्नामेंट को कूच बेहार क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी के तौर देखा जाता है। जिसमें आयोजन समिति द्वारा देश की आठ टीमों को स्पर्धा में खेलने के लिए आमंत्रित किया जाता है।