15.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

संजू सैमसन का शतक दिल्ली 97 रनों से जीती

पुणे। युवा संजू सैमसन के पहले आईपीएल शतक (102) आैर आईपीएल इतिहास के 43 वें शतक व क्रिस मॉरिस (38*) के स्लॉग आेवरों में तूफानी बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को 97 रनों से हराकर पहली जीत दर्ज की है। उसने पहले तो 205/4 का स्कोर बनाया। और बाद में पुणे को 16.1 ओवर में 108 रनों पर समेट दिया। पुणे की ओर से कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका।

आईपीएल-10 के इस मैच में 22 वर्षीय सैमसन अंत तक छाए रहे। उन्होंने ए.जंपा की गेंद पर छक्का जड़कर शतक पूरा किया। सैमसन ने शुरूआत में ही दूसरे व तीसरे आेवर मे दो-दो छक्के जड़कर पुणे के गेंदबाजों को बैकफुट पर ला दिया था। सैमसन का इससे पहले सर्वाधिक ट्वेंटी20 स्कोर 87 रन था। सैमसन ने 63 गेंदें खेलीं आैर 8 चौके आैर 5 छक्के लगाए। सैमसन का दूसरे छोर से सैम बिलिंग्स ने भी अच्छा साथ दिया और दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए सात ओवर में 69 रन जोड़कर पारी को तेजी से आगे बढ़ाया। बिलिंग्स पारी के 71 के स्कोर पर 17 गेंदों में चार चौकों की मदद से 24 रन बनाकर इमरान ताहिर का शिकार बने। बिलिंग्स के बाद युवा ऋषभ पंत ने भी 31 रन बनाए। पंत दुर्भाग्यशाली रहे और 16 वें ओवर में रनआउट हो गए। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए सैमसन के साथ 53 रन जोड़े।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles