नई दिल्ली: भारतीय टीम ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका को चौथे टी20 सीरीज में हराकर सीरीज 3-1 से अपने नाम की। इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का बल्ला जमकर चला। उन्होंने इसी सीरीज में दूसरा शतक जमाया। हालांकि उनके एक शॉट ने मैच देखने पहुंची महिला फैन के आंसू निकाल दिए।
फैन के गाल पर लगी गेंद
पहले मैच में शानदार शतक जड़ने वाले सैमसन ने 56 गेंद का सामना करते हुए अपनी शतकीय पारी में छह चौके और नौ छक्के जमाये। भारतीय पारी का 10वां ओवर चल रहा था जब संजू सैमसन बल्लेबाजी कर रहे थे। पार्ट टाइम स्पिनर ट्रिस्टन स्टब्स गेंदबाजी कर रहे थे। संजू ने इस ओवर में लगातार 2 छक्के लगाए। उनका दूसरा छक्का घातक साबित हुई। इसी दौरान उनका एक शॉट स्टैंड में चला गया। सैमसन ने जैसे ही शॉट खेला गेंद स्टैंड में गिरी और बाउंस हुई। वहीं पास में एक महिला खड़ी थी जिसे गेंद नहीं दिखी क्योंकि उन्होंने उस ओर पीठ की हुई थी। गेंद महिला फैन के गाल पर जाकर लगा।
संजू सैमसन ने मांगी माफी
इस दौरान फैन दर्द से कराहने लगी। उनकी आंखो से आंसू निकल रहे थे। जैसे ही संजू सैमसन को इसका अंदाजा हुआ उन्होंने हाथ उठाकर फैन से माफी मांगी। इसके कुछ समय बाद महिला फैन के साथ मौजूद शख्स उनके गाल पर आईस पैक लगाते नजर आए।
संजू सैमसन की रिकॉर्ड साझेदारी
पहले मैच में शानदार शतक जड़ने वाले सैमसन ने 56 गेंद का सामना करते हुए अपनी शतकीय पारी में छह चौके और नौ छक्के जमाये। सैमसन (नाबाद 109) और वर्मा (नाबाद 120) के बीच दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 210 रन की अटूट साझेदारी से भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 283 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। तिलक वर्मा ने 47 गेंदों का सामना किया और नाबाद 120 रन बनाए। पिछले मुकाबले में उन्होंने 51 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था। इस बार उन्होंने और भी कम गेंदें लीं. उनकी इस पारी में 9 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। उन्होंने इस दौरान 255.31 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।