भोपाल। संस्कार वैली ने क्वीन मैरी स्कूल को 3-1 व विक्रम स्कूल ने इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल को अंतिम मिनिट मे 3-2 से हराकर, यहॉ खेली जा रही भेल इंडिपेंडेस कप इंटर स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का आयोजन भेल खेल प्राधिकरण, भेल स्पोर्ट्स क्लब व भेक्निस द्वारा भेल के एनसीसी मैदान पर किया जा रहा है।
आज के पहले मैच में खिताब की दौड वाली संस्कार वैली ने सधी हुई शुरूआत की। 10वें मिनिट में शानदार तालमेल के सहारे आयुष ने आकर्षक गोल दागकर टीम को 1-0 से आगे किया। 5मिनिट बाद ही एक बार फिर से आयुष ने गोलकीपर को परास्त कर टीम को 2-0 की बढत दिलाई। मध्यांतर तक संस्कार वैली 2-0 से आगे था। दूसरे हाफ में क्वीन मैरी के खिलाडियों ने अच्छी मैन टू मैन मार्किंग कर संस्कार वैली को गोल क्षेत्र से दूर रखा। लेकिन 40वें मिनिट में आकाश ने मौके का फायदा उठाकर संस्कार वैली के लिए तीसरा गोल कर दिया। इस गोल के बाद क्वीन मैरी के खिलाडियों ने अचानक पलटवार की रणनीति अपनाई और लगातार संस्कार वैली के गोल पर धावा बोल दिया। जिसका फायदा उन्हें मिला और 55वें मिनिट में कुलदीप ने गोलकर टीम की बढत 3-1 की। लेकिन अच्छे डिफेंस के साथ संस्कार वैली ने अंतिम समय में विपक्षी टीम को गोल नहीं करने दिया। यही अंतिम स्कोर रहा।
विक्रम स्कूल और इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया दूसरे मैच अत्यंत रोमांचक रहा। मैच की शुरूआत में ही दोनो टीमों ने गोल करने के मौके बनाए लेकिन चूक गए। 11वें मिनिट में विक्रम स्कूल ने नवीन के गोल की बदौलत 1-0 की अग्रता बनाई। लेकिन इस गोल से तिलमिलाए इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के खिलाडियों ने 3 बहुत ही खतरनाक आक्रमण विक्रम स्कूल के गोल पर किये। जिसे विक्रम के गोलकीपर ने विफल किया। मध्यांतर से पहले इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के स्वराज शर्मा ने गेंद को गोल में पहुॅचाकर मध्यांतर तक स्कोर 1-1 कर दिया। दूसरे हाफ में फिर से दोनो टीमों ने एक दूसरे के गोल अच्छे तालमेल से अटैक किये। 37वें मिनिट में इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के हर्ष ने गोल कर टीम को 2-1 से आगे कर दिया। 48 वें मिनिट में विक्रम के अभिजीत ने बराबरी का गोल कर मैच को रोमांचक बना दिया। मैच समाप्ति के कुछ देर पहले विक्रम स्कूल के देवेन्द्र ने टीम के लिए विजयी गोल दागा। विक्रम ने इस रोमांचक व संघर्षपूर्ण मुकाबले को 3-2 अपने नाम किया। दोनों मैचों का संचालन जेम्स मोरे, किशोर केरकेट्टा, विश्वजीत मांझी, दयाल सिंह, डोरी लाल, एसएस नेगी, श्याम थापा व दशरथ राम ने किया।
फोटो- विक्रम व इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बीच खेले गए मैच का दृश्य।
शुक्रवार के मुकाबले-
सेंट थॉमस विरूद्ध संस्कार वैली -दोपहर 1 बजे
जवाहर स्कूल विरूद्ध बोनी फोई स्कूल -दोपहर 2.30 बजे