भोपाल। द संस्कार वैली ने डीपीएस को 72 रनों से हराकर बीएसएनएल नेटलिंक कप इंटर स्कूल टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की है। मंडीदीप में नेटलिंक मैदान पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में संस्कार वैली ने 173 रन बनाए। इसमें अरबाब ने 37 और आदित्य ने 35 रन बनाए। डीपीएस कोलार की ओर से रोहित अग्रवाल ने 4 विकेट लिए। जवाब में डीपीएस निर्धारित 20 ओवरों में 101 बना पाई। उसकी ओर से आर्यन (22) और रोहित (17) ही कुछ देर संघर्ष कर सके। संस्कार वैली की ओर से साकार श्रीवास्तव ने 2 विकेट लिए। आदित्य राज तोमर मैन ऑफ द मैच चुने गए।
दूसरे मैच में विंध्याचल अकादमी ने कमला देवी पब्लिक स्कूल को 27 रनों से हराया। विंध्याचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 रन बनाए, लकी चौहान और मिहिर ने 31-31 रन बनाए । कमला देवी की ओर से लोकेंद्र ने 3 विकेट लिए। जवाब में कमला देवी 109 रन रन बना सकी, दीपेश ने 31 ने और अंश ने 21 रन बनाए, विंध्याचल की ओर से लकी ने 2 विकेट लिए। लकी मैन ऑफ द मैच चुने गए।