भोपाल: कैलाश सारंग स्मृति आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता मे आज वेटरन ग्रुप मे मयंक मास्टर्स ने सेंट्रल स्ट्राइकर्स इन्दौर को 99 रन से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया। जबकि इंटरक्लब मे फेथ क्रिकेट क्लब ने एनसीसीसी को हरा किया ख़िताब पर कब्ज़ा।
स्थानीय ओल्ड केम्पीयन खेल मैदान आज वेटरंस ग्रुप के फाइनल मुकाबले मे सेंट्रल स्ट्राइकर्स इंदौर और मयंक चतुर्वेदी अकादमी मास्टर्स के बीच ख़िताबी मुकाबला खेला गया जिसमें मयंक चतुर्वेदी अकादमी मास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 8 विकेट पर 188 रन बनाए जिसमे सुमित तनेजा ने 70 रन,विवेक परिहार और समीर कुरैशी ने 28-28 रन बनाए जबकि प्रदीप दुबे ने 14 रन का योगदान दिया। सेंट्रल स्ट्राइकर्स इंदौर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शेख सादिक ने 27 रन देकर 2 विकेट लिए। तन्मय, कपिल ने भी 2-2 विकेट लिए। आशीष और प्रशांत ने 1-1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी सेंट्रल स्ट्राइकर्स की टीम 16.3 ओवर में 89 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पंकज ने 16, प्रशांत ने 13 अशोक सेठ ने 12 रन जबकि अक्षय श्रीवास्तव और शेख सादिक ने 10-10 रन का योगदान दिया। मयंक चतुर्वेदी अकादमी मास्टर्स की तरफ से गेन्दबाज़ी करते हुए हर्ष चौहान और जीवन बाथम ने 3-3, जतिन सक्सेना ने 2 और सनी भटनागर ने 1 विकेट लिया। सुमित तनेजा को आरएनटीयू मेन ऑफ़ द मैच चुना गया।
इंटरक्लब ग्रुप मे ख़िताबी मुकाबला एनसीसीसी रेड और फेथ क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया जिसमें फेथ क्रिकेट क्लब में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एनसीसीसी रेड की टीम की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 117 रन बनाए जिसमें मीत त्रिपाठी ने 26, प्रखर शर्मा ने 21, पुनीत दाते ओर नितेश सिंह ने 20-20 रन का योगदान दिया। फेथ क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अनंत दुबे ने 3 विकेट जबकि अक्षत रघुवंशी ने 2 विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलते हुए फेथ क्रिकेट क्लब की टीम ने 17.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर यह मैच 5 विकेट से जीत लिया। अरहम अकील ने 37 रन, राहुल चंद्रोल ने 29 रन, गौरव पिचोनिया ने 16 रन, पृथ्वीराज सिंह तोमर ने 14 रन जबकि अक्षत रघुवंशी ने 12 रन का योगदान दिया,एनसीसीसी रेड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पुनीत दाते ने तीन विकेट जबकि अभिराज खरे ने एक विकेट लिया। अनंत दुबे को मेन ऑफ द मैच चुना गया गया।
प्रतियोगिता के मास्टर कप व सीनियर कप प्रतियोगिता के समापन समारोह मैं मुख्य अतिथि ध्रुव नारायण सिंह अध्यक्ष भोपाल संभाग क्रिकेट संघ ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रदीप देशमुख, डॉ सुशील सिंह ठाकुर, शांति कुमार जैन, अमिताभ वर्मा, संदीप कुरापा, मुकेश भटनागर, मनीष शुक्ला आदि उपस्थित थे ।
प्रतियोगिता में यह रहे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी : इंटरक्लब ग्रुप : बेस्ट बेटर : कनिष्क दुबे बेस्ट बॉलर : प्रियांशु शुक्ला बेस्ट विकेट कीपर : सिद्धार्थ उपाध्याय प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट :अभिराज खरे
वेटरन ग्रुप : बेस्ट बेटर : समीर कुरैशी बेस्ट बॉलर : हर्ष चौहान बेस्ट विकेट कीपर : प्रदीप दुबे