जबलपुर: मध्य प्रदेश वूशु संघ के अध्यक्ष एन के त्रिपाठी (आईपीएस) के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ब्रूनेई में 9 वीं वर्ल्ड जूनियर वृशु चैंपियनशिप 22 से 30 सितंबर 2024तक अंतर्राष्ट्रीय वूशु संघ द्वारा आयोजित की जा रही है.इस स्पर्धा में मध्य प्रदेश से सारिका गुप्ता जो की सचिव मध्य प्रदेश वूशु संघ हैं, विश्वामित्र अवॉर्डी है उनका चयन भारतीय वृशु दल की मुख्य प्रशिक्षक के रूप मे किया गया है।
सारिका गुप्ता, भारतीय वृशु दल की सत्र 2007 से लगातार प्रशिक्षक हैं और पुनः भारतीय वूशु दल उनके नेतृत्व में ब्रूनेई रवाना हो गया है । विगत वर्ष मकाओ में जूनियर एशियन वूशु स्पर्धा का आयोजन किया गया था, जिसमे सारिका गुप्ता के प्रशिक्षण में भारतीय वृशु दल ने दोस्वर्ण सहित 9 पदक प्राप्त कर एशियन चैंपियनशिप में चौथा स्थान प्राप्त किया था.
सारिका द्वारा प्रशिक्षित वूशु खिलाड़ी विभिन्न शासकीय विभागों में कार्यरत हैं और लगातार पदक जीत रहे हैं।
भारतीय वूशु दल में संपूर्ण देश के 25 चुनिंदा खिलाड़ी शामिल है।सारिका की इस उपलब्धि पर भारतीय वूशु संघ के संरक्षक भूपेंद्र सिंह बाजवा, अध्यक्ष जितेन्द्र बाजवा,सचिव विजय सराफ, सीईओ सुहैल अहमद, खेल संचालक, महापौर, ओलंपिक सचिव दिग्विजय सिंह, डीएसओ आशीष पांडे, जबलपुर जिला वूशु संघ के अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, सह सचिव रजनीश सक्सेना, अमित निलय तिवारी, मनीष रवानी आदि ने भारतीय वूशु दल को अपनी तरफ से शुभकामनाएं दी हैं।