भोपाल डिवीजनल अंडर-18 टीम चयन प्रतियोगिता
भोपाल। सार्थक सोनी (सात विकेट) की घातक गेंदबाजी की मदद से अंकुर क्रिकेट अकादमी ने शुक्रवार को यहां भोपाल डिवीजनल अंडर-18 टीम चयन प्रतियोगिता मेें सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी को 195 रनों पर समेट दिया। इसके जवाब में अंकुर क्रिकेट अकादमी ने पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए हैं। इससे पहले अंकुर अकादमी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला। टीम का यह फैसला सही साबित हुआ, उसके गेंदबाजों ने सेंट माइकल के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। और टीम 56.2 ओवर में 195 रनों पर सिमट गई। ओपनर बल्लेबाज आयुष यादव ने 25, मोहम्मद दानिश ने 23 और उज्जल ने 22 रन बनाए। अंकुर के लिए गेंदबाजी करते हुए सार्थक सोनी ने अपनी 21.2 ओवर की गेंदबाजी में छह मेडन फेंके और 72 रन देकर साथ खिलाडिय़ों को पेवेलियन की राह दिखाई। मिथलेश और वेदंात जाचक को एक-एक विकेट हासिल हुए। जवाब में पहली पारी खेलते हुए अंकुर अकादमी की शुरुआत भी खराब रही और टीम के छह बल्लेबाज 128 के स्कोर पर चलते बने। ओपनर बल्लेबाज आर्या सूद ने 46 रनों की पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज साहिल खान ने 21 रन बनाए। जबकि सार्थक सोनी 22 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं। सेंट माइकल के गेंदबाज उज्जल और इमरान ने दो-दो विकेट हासिल किए हैं। शनिवार को मैच का अंतिम दिन होगा।