सिंगापुर। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा के लिए भी सिंगापुर ओपन में गुरुवार का दिन निराशा से भरा रहा। वर्ल्ड नम्बर-78 सौरभ टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में हारकर बाहर हो गए। सौरभ को वियतनाम के तिएन मिन गुयेन ने पुरुष एकल वर्ग में मात दी। गुयेन ने इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी सौरभ को 56 मिनटों में 18-21, 21-15, 21-11 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इसके अलावा, पुरुष युगल वर्ग में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को भी निराशा हाथ लगी। चिराग और सात्विक की जोड़ी को चीन की ओयु शुआनई और रेन शियांगयु की जोड़ी ने 37 मिनटों में सीधे गेमों में 21-17, 21-18 से मात देकर बाहर किया। वहीं रूत्विका शिवानी को जापान की पांचवीं वरीयता प्राप्त सयाका ताकाहाशी ने 21-8, 21-15 से हराया। शुभांकर डे को चीनी ताइपे के शीर्ष वरीयता प्राप्त तियेन चेन चोउ ने 21-13 , 21-14 से मात दी। इसी के साथ इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है।