30.4 C
New Delhi
Wednesday, April 23, 2025

स्कूल गेम्स : जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में लोकेश, रुचिर, हर्ष, किरण और अंकिता को स्वर्ण पदक

भोपाल। लोकेश पाल, रुचिर श्रीवास्तव, हर्ष यादव, किरण और अंकिता ने अपने मजबूत पंचों से जिला स्तरीय शालेय मुक्केबाजी प्रतियोगिता जीत ली है। अब ये सभी मुक्केबाज संभागीय प्रतियोगिता में भोपाल जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। तात्या टोपे स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में सोमवार को तीनों आयु समूहों में बालक/बालिकाओं के मुकाबले हुए। महाराणा प्रताप स्कूल द्वारा आयोजित स्पर्धा के अंडर-14 वर्ग में लोकेश पाल (28 किग्रा), आयुष सैनी (30 किग्रा), निर्मल (34 किग्रा), सुदित्य देव (36 किग्रा), साहिल पटेल (38 किग्रा), अमन राठौर (48 किग्रा), आयुष (42 किग्रा), राजीव (44 किग्रा), ईशान (46 किग्रा) और देव शर्मा (50 किग्रा) ने पहला स्थान हासिल किया। जबकि अंडर-19 वर्ग में हर्ष यादव (46 किग्रा), अमन मालवीय (46 किग्रा), आकाश (49 किग्रा), नितिक मीना (52 किग्रा), हरिंद्र सिंह (56 किग्रा), प्रदीप (60 किग्रा), अभिषेक व्यास (64 किग्रा), हर्ष जून (69 किग्रा), रोहन (75 किग्रा), रॉयजन (81 किग्रा) और ऋतिक सोनी (91 किग्रा) ने पहला स्थान अर्जित किया। इसके अलावा अंडर-17 बालक में रुचिर श्रीवास्तव (44 किग्रा), सूरज (46 किग्रा), हिमांशु (48 किग्रा), युवराज (50 किग्रा), मनिंद्र (52 किग्रा), विकास कुमार (54 किग्रा), पंकज गुप्ता (57 किग्रा), आदर्श सिंह (60 किग्रा), अभिनव (63 किग्रा), अनिरूद्ध (66 किग्रा), आदेश गौतम (70 किग्रा), सौरभ गौतम (75 किग्रा) और अमन सिंह (80 किग्रा) ने पहला स्थान हासिल किया।
बेटियां भी कम नहीं, खूब बरसाए मुक्के: इस प्रतियोगिता में लड़कियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यहां अंडर-17 आयु समूह में किरण, राधिका, अंकिता, लक्ष्मी, सुरभि, भूमि, रीता, खुशबू, माही, रूबा, अंजलि और वंशिका ने अपनी-अपनी बाउट जीतीं। साथ अंडर-19 एज कैटेगरी में अंकिता, मुस्कान, पिंकी, रिचा, गीतांजलि, अमेया यादव, कुसुम लता और अर्पिता सिंह चैंपियन बनीं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles