भोपाल | सागर ने उज्जैन को 81 रनों से हराकर आरजीपीवी द्वारा पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आयोजित स्टेट लेवल क्रिकेट प्रतियोगिता में विजयी शुरुआत की है। प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में सागर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 183 रन बनाए। जवाब में उज्जैन की टीम मात्र 102 रन बना सकी। आयुष गावड़े (4 विकेट) मैन ऑफ द मैच चुने गए। इससे पहले टूर्नामेंट का उदघाटन सर्कल हेड पीएनबी डीके जैन, स्पोर्ट्स प्रमोटल ग्रुप के चेयरमैन एएस सिंहदेव, डॉ. अनिल गोयल, डीन स्टूडेंट वेलफेयर आरजीपीवी और पटेल ग्रुप के वाइस चेयरमैन अजीत सिंह पटेल ने किया।