भोपाल। ड्रॉप रोबॉल ऑफ मध्यप्रदेश के तत्वावधान में आयोजित छठी सब-जूनियर और सीनियर राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में सीहोर ने ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। रायसेन दूसरे और इंदौर तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण वेयर हाउसिंग बुधनी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य एवं मप्र ड्रॉप रोबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. अनुपम चौकसे, एसडीओपी महेंद्र सिंह मीणा, नगर परिषद बुधनी की अध्यक्ष पुष्पा राजपूत के विशेष आतिथ्य में किया गया।
प्रतियोगिता में सीहोर ने 10 स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। रायसेन ने दो स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य पदक अपने नाम किए। तीसरे स्थान पर रहे इंदौर ने चार रजत और तीन कांस्य पदक जीते। जिला संघ सीहोर के अध्यक्ष सत्येंद्र सिहं सिवाच और सचिव नीलकमल सरकार ने बताया कि सीहोर के खिलाडिय़ों ने बालक एवं पुरुष वर्ग के एकल, युगल और ट्रिपल वर्ग के स्वर्ण पदक जीतकर दबदबा बनाया। प्रतियोगिता में 16 जिलों के लगभग 400 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। मप्र ड्रॉप रोबॉल संघ के सचिव पंकज जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता से मध्यप्रदेश टीम का चयन किया जाएगा जो झारखंड में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।