भोपाल। जी.एन. बुच खेल फेडरेशन एवं उत्कर्ष खेलकूद समिति के तत्वाधान में दूसरी गंगाधर शर्मा स्मृति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ ओल्ड कैम्पियन मैदान पर मंत्री जनसंपर्क पी.सी.शर्मा, मंत्री-खेल एवं युवा कल्याण जीतू पटवारी और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे, नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्द्धन सिंह सुबह 11.30 बजे करेंगे। प्रतियोगिता दो वर्गों में खेली जा रही हैं जिसमें काॅर्पोरेट घराने की 16 एवं क्लब एवं अकादमियों कि 16 टीमों को प्रवेश दिया गया है। काॅर्पोरेट ग्रुप के मुकाबले लीग पद्धति से खेले जायेंगे वही ओपन ग्रुप के मुकाबले नाकआउट पद्धति से खेले जायेंगे। यह जानकारी आयोजन सचिव आशीष मिश्रा दी।