भोपाल। ग्लोबल स्कूल आॅफ एक्सीलेंस में आयोजित द्वितीय एलएनसीटी स्टेट ड्रॉप रोबॉल लीग में क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में ग्लोबल स्कूल आॅफ एक्सीलेंस ने विवेक राइस मिल को 2-1 से हराया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में आकार बिल्डर्स ने आरआर किंग को 2-0 से हराया। तीसरे क्वार्टर फाइनल में पीएस फाइटर में भोजपुर रक्तदान मंच को 2-0 से हराया तथा अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सचिन बिल्डर्स ने उस चैंपियन को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
गत चैंपियन खिलाड़ी अमन बत्रा ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मैच जीते। वहीं, दूसरी ओर विवेक राइस मिल के रवि ने भी अभी तक अपने सभी सिंगल्स मुकाबले जीते हैं। महिला चैंपियन पिछले पांच राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडलिस्ट बुधनी की पूणिर्मा वर्मा ने अपने सभी मुकाबले जीतकर दबदबा बनाए रखा है। उभरते हुए खिलाड़ी विशु जैन ने लवली सिंह जाट, कमल परिहार, पलक जैन, विशाल यादव, दिनेश अहिरवारख् हर्ष बत्रा ने अपने प्रदर्शन से सबको रोमांचित किया। मैचों में अंपायरिंग की भूमिका राष्ट्रीय अंपायर महेश सौदिया, शुभम यादव, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शांतनु पांडे, रुक्मणी भिलाला, इंदौर के आशीष सेन, उत्सव यादव निभा रहे हैं। प्रतियोगिता का आकर्षण लकी ड्रा है, जिसमें की एक मोबाइल फोन रीवा के खिलाड़ी शिवम मिश्रा को मिला। वहीं ट्रैकसूट, टी शर्ट्स, लोअर एवं शूज कई बच्चों के निकले हैं।