भोपाल। इंडियन स्लिंगशॉट स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा एलएनसीटी विश्वविद्यालय के सहयोग से लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी में शुक्रवार को द्वितीय स्क्रीनशॉट स्पोर्ट्स नेशनल चैंपियनशिप का शुभारंभ डॉ.अनुपम चौकसे अध्यक्ष ड्रॉप रोबॉल संघ मध्य प्रदेश , द्वारा डॉ.अशोक राय ओएसडी एलएनसीटी, उमंग देवान अध्यक्ष इंडियन स्लिंगशॉट स्पोर्ट्स फेडरेशन की उपस्थिति में किया गया।
दिन में खेले गए मुकाबलों में जूनियर वर्ग में भूपेश कुमार छत्तीसगढ़, आकाश शर्मा, विकास कुमार मध्य प्रदेश, मुकेश साहू छत्तीसगढ़ ने तथा वेटरन स्वर्ग में राहुल गौतम उत्तर प्रदेश, सतीश बी, अनंताय कर्नाटक ने शानदार प्रदर्शन कर अगले दौर में प्रवेश किया। सब जूनियर वर्ग में एस शुभा अयप्पा तमिलनाडु, अमन यादव मध्य प्रदेश ने अगले दौर में प्रवेश किया। इंडियन स्लिंगशॉट स्पोर्ट्स फेडरेशन की सचिव लता शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, पांडिचेरी, मध्य प्रदेश आदि राज्यों के 150 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। सत्येंद्र सिंह सिवाच सचिव स्लिंगशॉट मध्य प्रदेश ने बताया कि प्रतियोगिता से भारतीय स्लिंगशॉट टीम का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी बैंकॉक वर्ल्ड स्लिंगशॉट फेडरेशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस परंपरागत खेल को भोपाल में पहली बार आयोजित किया जा रहा है, जिसमें खिलाड़ी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।
यह भी देखें –