32.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

आईएसएसएफ विश्व कप का दूसरा चरण पेरू में कल से शुरू

नई दिल्ली: इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) वर्ल्ड कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन स्टेज के दूसरे चरण की शुरुआत पेरू की राजधानी लीमा स्थित लास पालमास रेंज में मंगलवार (15 अप्रैल, 2025) से होने जा रही है। पहले दिन पुरुषों और महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धाओं के फाइनल होंगे।

तीनों श्रेणियों — राइफल, पिस्टल और शॉटगन, में कुल 15 इवेंट्स होंगे, जिनमें 43 देशों के लगभग 400 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। भारत की 35 सदस्यीय टीम इस चरण में भाग ले रही है और साल के अंत में होने वाली प्रतिष्ठित आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले अपना दबदबा कायम करने की कोशिश करेगी।

पहले चरण का आयोजन पिछले सप्ताह अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में हुआ था, जहां भारत ने कुल आठ पदक जीते थे, जिनमें चार स्वर्ण पदक शामिल थे। भारत तालिका में चीन के बाद दूसरे स्थान पर रहा था। लीमा में भी दोनों देशों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

मंगलवार को भारतीय प्रशंसकों की निगाहें महिलाओं की एयर पिस्टल में मनु भाकर, सुरुचि और सैयम पर होंगी, जबकि पुरुषों की स्पर्धा में सौरभ चौधरी, वरुण तोमर और रविंदर स्वर्ण पदक जीतने की कोशिश करेंगे।

सभी फाइनल मुकाबले आईएसएसएफ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देखे जा सकते हैं।
अर्जेंटीना वर्ल्ड कप के सभी विजेता लीमा में भी भाग ले रहे हैं। इसके अलावा चेक गणराज्य की मजबूत टीम भी इस चरण में भाग ले रही है, जिसमें जिरी प्रिवरात्स्की जैसे निशानेबाज़ शामिल हैं, जो पहले चरण में मौजूद नहीं थे।

चीन, अमेरिका, इटली, जर्मनी, स्पेन, स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, फिनलैंड, चीनी ताइपे और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमें अर्जेंटीना की तरह लीमा में भी हिस्सा लेंगी। मेज़बान पेरू ने 37 खिलाड़ियों की बड़ी टीम उतारी है, जबकि ब्राज़ील, ग्वाटेमाला और चिली जैसे लैटिन अमेरिकी देश भी क्षेत्रीय परिस्थितियों का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे।

मंगलवार को पुरुषों और महिलाओं की स्कीट प्रतियोगिता के पहले क्वालिफाइंग राउंड (50 टारगेट्स) भी शुरू हो जाएंगे। पुरुषों की स्कीट में भारत की ओर से अनंत जीत सिंह नरूका, भवतेग गिल और गुरजोत खंगुरा पर निगाहें होंगी, जबकि महिलाओं में राइज़ा ढिल्लों, गनेमत सेखों और दर्शना राठौर से पदक की उम्मीदें होंगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles