भोपाल। नेहरू नगर पुलिस लाइन मैदान में चल रहे द्वितीय वैभव चांदेकर स्मृति विभागीय डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबलो में आज कर्मचारी XI ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुलिस टेलीकॉम भोपाल को 16 रनों से पराजित किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कर्मचारी XI ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 171 रन बनाए जिसमे विशाल कहार ने 54 रन, उसाफ-उर-रहमान ने 55 रन और देवेन्द्र नायक ने नाबाद 38 रन बनाए। पुलिस टेलीकॉम की ओर से गेन्दबाज़ी मे कप्तान अमित तिवारी ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि योगेन्द्र मेवाड़ा को 1 विकेट मिला।
जवाबी पारी खेलने उतरी पुलिस टेलीकॉम की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 155 रन ही बना सकी और यह मैच 16 रन से हार गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए पुलिस टेलीकॉम की तरफ से गौरव सिंह भदौरिया ने 49 रन, विकास यादव ने 26 रन और योगेन्द्र मेवाड़ा ने 19 रन की पारी खेली। कर्मचारी XI की ओर से गेंदबाज़ी में मुष्ताक अली और उसाफ-उर-रहमान ने 2- 2 विकेट लिए जबकि विशाल कहार ने भी एक विकेट लिया।ऑलराउंड प्रदर्शन (55 रन व 2 विकेट) के लिए उसाफ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। एक अन्य मैच मे DRP XI ने सेज ग्रुप को 180 रनों से हरा दिया।
DRP XI ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 233 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसमे शलभ श्रीवास्तव ने सिर्फ 41 गेंदों में 89 रनों की धमाकेदार पारी खेली जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे। नितेश वैकर ने 36 रन और मुर्तज़ा अली ने 60 रन जबकि संजय पटेल ने 9 गेंदों पर 21 रन बनाए। सेज ग्रुप की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए अमन सिंह राजपूत और करन खुराना ने 2-2 विकेट लिए। 234 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेज XI की टीम 10.1 ओवर मे 53 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। सेज XI की तरफ से शुभम तिवारी और शुभम शुक्ला ने 12-12 रन की पारी खेली जबकि बाक़ी के कोई भी खिलाडी दहाई का आंकड़ा पार नही कर सके। DRP XI की तरफ से आनंद खटीक ने 8 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि संजय पटेल ने 2 लिए। शलभ श्रीवास्तव मैन ऑफ द मैच चुना गया।