35 C
New Delhi
Saturday, May 17, 2025

वूशु खिलाड़ीयों की राष्ट्रीय स्पर्धा हेतु चयन स्पर्धा देवास में  

जबलपुर। भारतीय वूशु संघ के द्वारा मध्य प्रदेश वूशु संघ की मान्यता समाप्त करते हुए तदर्थ समिति एडहॉक कमीटी का गठन किया गया था। आज भारतीय वूशु संघ के द्वारा जारी पत्रानुसार वुशू एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WAI) द्वारा गठित एडहॉक कमेटी मध्य प्रदेश के सभी सब जूनियर वुशू एथलीटों को सब-जूनियर श्रेणी के तहत वुशू ट्रायल में भाग लेने के लिए आमंत्रित कर रही है।

ट्रायल 20 और 21 मई 2025 को सुनिश्चित किया गया है । समस्त वूशु खिलाड़ीयों को दिनांक 20/05/25 की सुबह 10:00 बजे तक तुको जी राव पवार स्टेडियम, भोपाल रोड, देवास (म.प्र.) में पहुंचना अनिवार्य हैं।

मात्र इसी चयन स्पर्धा के चयनित खिलाड़ी 25 वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय वुशू चैंपियनशिप तमिलनाडु हेतु (लड़के और लड़कियां) भाग लेने मध्य प्रदेश वूशु दल से पात्र होंगे, सब जूनियर राष्ट्रीय वूशु स्पर्धा जो कि 26 से 31 मई, 2025 तक तमिलनाडु के नमक्कल जिले में आयोजित की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles