भोपाल। भारतीय कुश्ती संघ द्वारा देश की जूनियर महिला कुश्ती टीम की दो दिवसीय चयन ट्रायल शनिवार 25 अगस्त 2018 को सरोजिनी नगर साईं सेंटर लखनऊ में संपन्न हुई!
जिसमें मध्य प्रदेश की कुमारी शिवानी पवार का चयन 50 किलो ग्राम में हुआ! चयन प्रक्रिया के दौरान शिवानी पवार ने मानसी हरियाणा एवं दिव्या उत्तर प्रदेश को बाई फाल हर आते हुए देश की जूनियर टीम में जगह बनाई! यह जूनियर महिला कुश्ती टीम 17 से 23 सितंबर 2018 तक स्लोवाकिया (यूरोप )में होने वाली विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी!
ज्ञात हो कि शिवानी मध्य प्रदेश की पहली महिला कुश्ती खिलाड़ी है जिसने विश्व स्तर की कुश्ती में अपनी जगह बनाई है!
कुमारी शिवानी इसके पूर्व भी विश्व स्कूल गेम्स इस्तांबुल (तुर्की) में सिल्वर मेडल देश के लिए जीत चुकी है और जूनियर एशियन चैंपियनशिप दिल्ली में भाग लेते हुए पांचवें स्थान पर रही थी! साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर एक स्वर्ण ,दो रजत एवं 5 कांस्य पदक प्रदेश की झोली में डाल चुकी है!
शिवानी मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के एक छोटे से गांव ग्राम -उमरेड के एक साधारण किसान परिवार की बेटी है!
साधारण किसान परिवार की शिवानी अपनी मेहनत के बल पर विश्व कुश्ती टीम में जगह बनाने में कामयाब हुई है! शिवानी मध्य प्रदेश की सर्वोच्च खेल पुरस्कार विक्रम अवार्ड से सम्मानित साथ ही देश की इकलौती मुस्लिम महिला इंटरनेशनल कुश्ती कोच श्रीमती फातमा बानो की शिष्य है और शिवानी वर्ष 2011- 12 से नियमित रूप से लगातार कुश्ती का प्रशिक्षण ले रही है!
शिवानी की इस ऐतिहासिक सफलता के लिए मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ के अध्यक्ष डॉ मोहन यादव सचिव ओलंपियन पप्पू यादव कोषाध्यक्ष विक्रम अवार्ड ओम प्रकाश खत्री एवं विशेष सहयोगी विश्वामित्र अवार्ड शाकिर नूर व अन्य कुश्ती परिवार के सदस्य गणों ने बधाइयां दी और आगामी होने वाली विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में देश के लिए पदक जीतने की शुभकामनाएं दी!