भोपाल। छोटी झील पर भारतीय कयाकिंग केनोइंग टीम इन दिनों पसीना बहा रही है। यह टीम यहां जकार्ता में 18 अगस्त से 2 सितंबर के बीच आयोजित होने वाले एशियन गेम्स में हिस्सा लेगी। टीम में 21 खिलाड़ी कोच मयंक ठाकुर के मार्गदर्शन में अपनी खेल कौशल को निखार रहे हैं। बीते दिनों यहां आयोजित चयन ट्रायल्स में इस टीम का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ियों में मध्यप्रदेश के तीन खिलाड़ी हैं। इसमें नमिता चंदेल, मीरा दास और एम. इनोचा देवी के नाम शामिल हैं।
टीम इस प्रकार है : ए चिंग चिंग सिंह, अल्वर्ट राज, नोचा सिंह, पुरोहित, जेम्स ब्यॉय सिंह, सालम सुनील सिंह, गौरव, प्रकांत शर्मा, येफब रजिना, सांध्या, सोनिया देवी, मीना देवी, अजलि, नमिता, मीरा दास, इनोचा देवी, अनुशा। कोच मयंक ठाकुर, दिलीप सिंह और सीजी कुमार।
चंडीगढ़ में 27 जून से खेली जाएगी फेडरेशन कप , मध्यप्रदेश 68 सदस्यीय खिलाड़ियों का दल भेजेगा :
सातवीं सीनियर कयाकिंग केनोइंग चैंपियनशिप और फेडरेशन कप प्रतियोगिता में पदक जीतने के लिए मध्यप्रदेश 68 सदस्यीय खिलाड़ियों का दल भेजेगा। 27 जून से चंड़ीगढ़ में आयोजित होने जा रही इस चैंपियनशिप के लिए मध्यप्रदेश केनोइंग एसोसिएशन ने मप्र टीम की घोषणा कर दी है। इसमें केनो पोलो, केनो मैराथन और ड्रैगन में पुरुष और महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। चैंपियनशिप में टीम के साथ चार कोच और एक मैनेजर भी होंगे। इस स्पर्धा में मप्र के अलावा देश के 25 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के अलावा सेना, नौसेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और सीमा सशस्त्र बलों की टीमों के लगभग 800 खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। चैंपियनशिप में पुरुष, महिला तथा पुरुष-महिला (मिश्रित) की 200, 500 और 2000 मीटर की ड्रैगन और परंपरागत बोट रेस होंगी। इनके अलावा पुरूषों की के-1 और के-दो, सी-एक और सी-दो में 25 किलोमीटर की मैराथन तथा महिला वर्ग में के-1 और के-दो, सी-एक और सी-दो में 15 किलोमीटर की मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा।