भोपाल। बैंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं सेंटर) पर 11 से 31 मार्च, 2019 तक होने जा रहे जूनियर बालक राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर (जूनियर मेन्स नेशनल कोचिंग कैंप) के लिए मध्यप्रदेश राज्य हॉकी अकादमी भोपाल के पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ियों में राकेश दाहिया, अक्षय अवस्थी और अंकित पाल (ग्वालियर), सुंदरम सिंह राजावत (इटारसी) तथा दीना चंद्र सिंह (मणिपुर) शामिल हैं।
यह भी देखें –
भारतीय हाॅकी टीम में अकादमी के दो खिलाड़ियों का चयन
कैम्प के लिये रवाना होने से पूर्व चयनित खिलाड़ियों (दीनाचंद्र को छोड़कर) ने आज संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस. एल. थाउसेन से भेंट की। खेल संचालक डॉ थाउसेन ने खिलाड़ियों के नेशनल कैम्प में चयन होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रतिभा में निखार लाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कड़े परिश्रम से सफलता सुनिश्चित है। उन्होंने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दी।उल्लेखनीय है कि उक्त खिलाड़ी मध्य प्रदेश राज्य पुरुष हॉकी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक तुषार खंडकर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत हैं।