अकादमी की ताइक्वांडो खिलाड़ी लतिका भण्डारी ने जीता स्वर्ण पदक
भोपाल। विशाखापट्टनम में आयोजित 35वीं सीनियर राष्ट्रीय ताईक्वांडों प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता में अकादमी के बालक वर्ग में खिलाड़ियों ने ओवर आॅल तीसरा तथा बालिका वर्ग में पांचवा स्थान अर्जित किया। प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश राज्य अकादमी के तीन खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक अर्जित किया। जबकि मध्य प्रदेश के एक अन्य खिलाड़ी ने भी स्वर्ण पदक जीता। गौरतलब है कि प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश से 16 खिलाड़ियों ने भागीदारी की जिनमें मध्य प्रदेश राज्य ताइक्वांडों अकादमी के नौ खिलाड़ी शामिल थे।
विशाखापट्टनम में 18 एवं 19 फरवरी, 2017 तक आयोजित सीनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के -53 किलोग्राम भारवर्ग में अकादमी की खिलाड़ी लतिका भण्डारी ने एक स्वर्ण, $87 किलोग्राम भारवर्ग में नकुल मल्होत्रा ने एक रजत तथा-68 किलोग्राम भारवर्ग में शुभम मगरदे ने एक कांस्य पदक अर्जित किया। मुरैना, मध्य प्रदेश के ताइक्वांडो खिलाड़ी अनिल रजक ने -54 किलोग्राम भारवर्ग में एक स्वर्ण पदक जीता। पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रदेश की ख्ेाल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया एवं संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन ने बधाई दी है।