भोपाल। राजधानी की संयोगिता सिंह का चयन वूशु भारतीय जूनियर राष्ट्रीय कैंप के लिए हुआ है। संयोगिता के अलावा मध्य प्रदेश के छह अन्य खिलाड़ी भी कैंप के लिए चुने गए हैं। इन दिनों देशभर के चुनिंदा 30 वूशु खिलाडी साई भोपाल सेंटर में विश्वामित्र अवाॅर्डी कोच सारिका मनोज गुप्ता से वूशु की बारीकियां सीख रहे हैं। इस कैंप का पहला चरण 30 जुलाई तक चलेगा। दस दिनों के ब्रेक के बाद कैंप फिर शुरू होगा, जो प्रतियोगिता के पहले तक चलेगा।
मप्र वूशु संघ के टेक्निकल डायरेक्टर मनोज गुप्ता ने बताया कि कैंप में चयनित मप्र के सात खिलाड़ियों में इंदौर से तीन, भोपाल, जबलपुर, सीधी और अशोकनगर से एक-एक बच्चों का चयन हुआ है। इनमें से चार खिलाड़ी साई भोपाल में रहकर अभ्यास करते हैं। कैंप में मप्र के वूशु खिलाड़ियों के चयन पर मप्र वूशु संघ के डॉ. जीतेंद्र जामदार, आईपीएस एनके त्रिपाठी और मप्र ओलिंपिक संघ के सचिव दिग्विजय सिंह ने शुभकामनाएं दी हैं।