भोपाल। टीटी नगर स्टेडियम में खेली जा रही 64वीं एसजीएफआई नेशनल हूपक्वांडो और बॉक्सिंग चैंपियनशिप के तहत हूपक्वांडो में मप्र की छोली में चार स्वर्ण पदक आ गए हैं। इसके अलावा मप्र के खिलाडिय़ों ने दो रजत और दो कांस्य पदक अर्जित किए हैं। अंडर-17 बॉयज 38-41 वेट कैटेगरी में मप्र के विशाद नामदेव ने स्वर्ण पदक जीता। 41-44 वेट कैटेगरी में मोहन शाक्या ने पहला स्थान आर्जित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इसके अलावा 44-48 कैटेगरी में तुषार और 48-52 वेट कैटेगरी में चंद्रप्रकाश जाट ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। जबकि 56-60 कैटेगरी में शिवेंद्र पांडे और 60-64 कैटेगरी में दिव्यांशु तारक ने एक-एक रजत पदक जीता। वहीं 35 केजी कैटेगरी में अभिषेक दाहिया और 52-56 कैटेगरी में जय खेमचंदानी ने कांस्य पदक जीता।
बॉक्सिंग में ऋतिक, राधा जीते
इसी प्रकार बॉक्सिंग टूर्नामेंट में खेले गए मुकाबलों के अंडर-19 बॉयज में मप्र के ऋतिक सोनी ने हिमाचल प्रदेश के अभिनव को हराया। जबकि गल्र्स के मुकाबलों में मप्र की राधा पाटीदार ने दमन की नीमा बालमसिंह नेगी को पराजित कर अगले दौर में जगह बनाई।