भोपाल: स्थानीय बाबे अली क्रिकेट स्टेडियम पर खेली जा रही चौथी सैयद शकील मोहम्मद T20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज मास्टर ग्रुप के दो मैच खेले गए। पहला मैच आरएनटीयू और हमीदिया स्पोर्ट्स के बीच खेला गया जिसमें आरएनटीयू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दानिश खान के 41,ज़मरान जावेद के 25 और अमान के 25 रनों के सहारे 171 रनों का लक्ष्य रखा। संकेत दुबे ने तीन और विक्रांत कोरी ने दो विकेट प्राप्त किए।
जवाबी पारी खेलते हुए हमीदिया स्पोर्ट्स की टीम शिवम चौबे के 41 रवि के 42 रनों की शानदार पारियों के बदौलत 161 रन बना पाई। मुक्तदिर उल्लाह ने दो तथा अमान खान ने एक विकेट प्राप्त किया। इस तरह आरएनटीयू ने यह मैच 9 रन से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच दानिश खान रहे।
आज का दूसरा मैच मास्टर ग्रुप का यूस लोकेटर और कमिश्नर इलेवन के बीच खेला गया जिसमें कमिश्नर 11 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया यूज लोकेटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पियूष चौधरी के 66 सिद्धार्थ के 37 और तबरेज कुरैशी के 24 रनों के सहारे 173 रनों का लक्ष्य रखा। ओम मेवाती ने शानदार गेंद वाली करते हुए चार विकेट प्राप्त किए ।
जवाबी पारी खेलते हुए कमिश्नर 11 की टीम149 रन बना पाई हेमंत ने 32 रवि ने 25 और ओम ने 25 रनों का योगदान दिया इस तरह यूस लोकेटर ने यह मैच 24 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच पियूष चौधरी रहे। आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीनियर क्रिकेटर तथा बीडीसीए के सिलेक्टर उमर बाबा तथा सीनियर क्रिकेटर फैसल मीर ने दिया। इस मौके पर जुनैद किदवई तथा सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी के सैयद अबान शकील तथा सैयद अयान शकील मौजूद रहे।