भोपाल: स्थानीय बाबे अली क्रिकेट स्टेडियम पर खेली जा रही सैयद शकील मोहम्मद मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज सेमीफाइनल मुकाबले में उड़ान ने एलबीएस को 57 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 50-50 ओवरों के खेले गए इस वनडे मुकाबले में उड़ान क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रनों का लक्ष्य रखा। आलिफ हसन ने शानदार 51 रन तथा प्रांजल ने 45 रनों का योगदान दिया वहीं एलबीएस के विवेक ने तीन विकेट प्राप्त किया।
जवाबी पारी खेलते हुए एलबीएस की टीम तेजस्वी के 48 तथा आर्य के 43 रनों की बदौलत मात्र 177 रन बना पाई। उड़ान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गौरव ने तीन तथा आदित्य ने तीन विकेट प्राप्त किए ।इस तरह उड़ान ने यह में 57 रनों से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच अलिफ हसन को बीडीसीए के उपाध्यक्ष सुशील सिंह ठाकुर तथा सीनियर क्रिकेटर अब्दुल अकील एवं सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी के ओनर सैयद अवान शकील तथा सैयद अयान शकील द्वारा दिया गया। इस मौके पर सीनियर क्रिकेटर उमर अलीम उपस्थित रहे। कल इस प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच सेंट माइकल क्रिकेट एकेडमी एवं रेलवे के मध्य खेला जाएगा।