भोपाल: स्थानीय बाबे अली क्रिकेट स्टेडियम पर खेली जा रही सैयद शकील मोहम्मद क्रिकेट प्रतियोगिता में आज आखिरी क्वार्टर फाइनल मैच में एलबीएस दिल्ली ने नर्मदापुरम संभाग को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।50-50 ओवरों के इस मैच में नर्मदापुरम संभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गौरांग 46 तथा अयान के 36 रनों के सहारे 168 रनों का लक्ष्य रखा। एलबीएस की तरफ से वैभव ने तीन विकेट प्राप्त किए ।
जवाब पारी खेलते हुए एलबीएस दिल्ली की टीम ने गुरनेक के 60 तथा आयुष के 28 रनों की बदौलत पांच विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाकर यह मैच 5 विकेट से जीत लिया। आज का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पलागी स्पोर्ट्स के ओनर वैभव पटेल तथा सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी के ओनर सैयद अवान शकील, सैयद अयान शकील एवं क्रिकेटर कनिष्क दुबे और अंबर हसन द्वारा दिया गया। कल इस प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच एलबीएस दिल्ली एवं उड़ान क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला जाएगा।