भोपाल: स्थानीय बाबे अली क्रिकेट स्टेडियम एवं एफसीसी ग्राउंड पर खेली जा रही सैयद शकील मोहम्मद मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दो मैदानों पर 25/25 ओवर के चार मैच खेले गए। पहला मैच बाबे अली क्रिकेट मैदान पर रेलवे एवं वी एस क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया जिसमें रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 97 रनों का लक्ष्य रखा। संस्कार ने 33 रन बनाए तथा ओजस ने चार विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए वी एस अकादमी की टीम मात्र 94 रनों पर ऑल आउट हो गई। अंजेश ने चार विकेट प्राप्त किए । इस रोमांचक मैच को रेलवे ने तीन रन से जीता।
आज का दूसरा मैच सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी और ओ पी क्लब के मध्य खेला गया जिसमें सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर के मैच में संजोग सिंह 48, प्रणव राय 41 एवं ओजस शुक्ला के 35 रनों के सहारे 226 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाबी पारी खेलते हुए ओ पी क्लब मात्र 97 रन बना पाई ।गजेंद्र सिंह ने चार तथा मयंक जैन ने तीन विकेट प्राप्त किए । इस मैच का मैन ऑफ द मैच मयंक जैन को दिया गया। सेंट माइकल ने यह मुकाबला 131 रनों से जीता।
आज का तीसरा मुकाबला ओ एफ सी ग्राउंड पर अरेरा एवं उड़ान के मध्य खेला गया जिसमें अरेरा अकादमी की टीम प्रतीक के 27 रनों के सहारे मात्र 83 रन बना पाई। ,प्रांजल पुरी ने तीन विकेट प्राप्त किए। जवाबी पारी खेलती हुई उड़ान की टीम दो विकेट के नुकसान पर यह मैच जीत लिया। गौतम ने 19 रनों का योगदान दिया वह मैन ऑफ द मैच रहे।
आज का चौथा मैच एलबीएस दिल्ली तथा विदिशा के मध्य खेला गया जिसमें विदिशा ने 124 रन का लक्ष्य रखा। प्रतीक ने 26 रन बनाए, बुग्गा ने चार विकेट प्राप्त किया। जवाबी पारी खेलते हुए एलबीएस दिल्ली की टीम ने मात्र एक विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच बुगगा को दिया गया। आज के मैचों का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीनियर क्रिकेटर फैसल मीर द्वारा दिया गया।इस मौके पर सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी के ओनर सैयद अवान शकील, सैयद अयान शकील में मौजूद रहे।