भोपाल। जिला सीनियर शतरंज प्रतियोगिता में मंगलवार को वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने पहले दौर के मुकाबले जीतते हुए एक-एक अंक हासिल किए। मप्र शतरंज संघ और अकादमी ऑफ चेस एजुकेशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के पहले चक्र के बाद टेबल नंबर-1 पर रजीव सिंह परिहार नें चंद्रभान सिंह पवार को हराया। जबकि टेबल नंबर-2 पर शकील पेंटर ने ओजस को मात दी। अन्य मुकाबलों में वरुण शर्मा ने अन्नया शर्मा को, सुमित सिक्का ने मितांश दीक्षित को, रघुनंदन रोहित ने नंद कुमार टेकाम को, एसएम उमेर ने माधवेंद्र प्रताप शर्मा को, अनिकेत अहिरवार ने अर्थिव अग्रवाल को, ब्रजेश मोहन सूर्यवंशी ने आर्ना चौबे को पराजित किया।
जबकि प्रज्ज्वल सुहाने ने एेश्वर्य डेनियल को, धर्मेंश देलवार ने नित्यांत भाटिया को, करूणेश मिश्रा ने भव्या जोशी को, नासिर खान ने नवीन दुबे को, आरसी यादव नें दुष्यंत कुमार गुर्जर को, गनपत सिंह खीर ने सुहानी जैन को , बीएस अस्थना ने तीर्थ जोशी, अविनाश उघोजी ने कनिस्का चौधरी को, बटेश्वर यादव ने काव्या जैन को और आरएस ठाकुर ने रामानुज मिश्रा को हराया। अदिति ग्रेवाल एवं अतीक खान के बीच खेला गया मैच ड्रा पर खत्म हुआ।