31.7 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के शाकिब अल हसन ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से रिटायमेंट की कर दी घोषणा

नई दिल्ली: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टेस्ट क्रिकेट के अपने रिटायमेंट का ऐलान कर दिया। उन्होंने इसका ऐलान भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से एक दिन पहले किया। इन दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में 27 सितंबर से खेला जाएगा। शाकिब ने मैच से पहले हुए प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोषणा की और बताया कि वो इस साल मीरपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आखिरी मैच खेलेंगे।

टेस्ट और टी20आई से कर दी रिटायमेंट की घोषणा

टेस्ट प्रारूप से संन्यास लेने के अलावा उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से भी रिटायमेंट का ऐलान तत्काल प्रभाव से कर दिया। शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिए आखिरी टी20 मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला था। यानी टी20आई से रिटायमेंट के बाद वो भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20आई सीरीज में नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने अपना आखिरी टी20आई मैच खेल लिया है और मैंने क्रिकेट बोर्ड से टी20आई करियर को लेकर बात की और टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए अब आगे बढ़ने का यह सही समय होगा।

कानपुर में दूसरे टेस्ट से पहले आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि मीरपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाला टेस्ट मैच इस फॉर्मेट में मेरा आखिरी टेस्ट होगा। हालांकि शाकिब को यकीन नहीं है कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा। राजनीतिक पार्टी अवामी लीग का सदस्य होने के नाते इस ऑलराउंडर को अपनी सुरक्षा का डर है।

उनका मानना ​​है कि वह देश में प्रवेश तो कर सकते हैं, लेकिन बाहर नहीं जा पाएंगे। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी नागरिक होने के नाते, भारत से वहां जाने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन मेरी समस्या यह है कि मैं वहां पहुंचने के बाद बाहर निकल पाऊंगा या नहीं। बांग्लादेश की परिस्थितियों के बारे में मैं अपने परिवार और दोस्तों से जो सुन रहा हूं, उससे मैं थोड़ा संशय में हूं। शाकिब ने कहा कि मैं मीरपुर में आखिरी टेस्ट मैच खेलना चाहूंगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है तो भारत के खिलाफ ये टेस्ट मेरा आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है।

टेस्ट और टी20आई क्रिकेट करियर

शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिए अब तक 70 टेस्ट खेले हैं जिसमें 5 शतक की मदद से 4600 रन बनाए हैं जबकि बेस्ट स्कोर 217 रन रहा है तो वहीं 129 टी20आई मैचों में उन्होंने 2551 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 84 रन रहा है। शाकिब अल हसन ने 70 टेस्ट मैचों में अब तक 242 विकेट लिए हैं जबकि 129 मैचों में उन्होंने 149 विकेट लिए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles